देहरादून में ‘अहिल्या स्मृति मैराथन’ का आयोजन, मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पवेलियन ग्राउंड में आयोजित “अहिल्या स्मृति मैराथन–एक विरासत, एक संकल्प” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ लगाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल समाज में जागरूकता और एकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और सक्रिय समाज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी युवाओं की सराहना की और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़