
मुख्यमंत्री धामी ने की हाई-लेवल मीटिंग, अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कर वापस भेजने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तुरंत वापस भेजने के निर्देश दिए।
कूटरचित दस्तावेजों से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। सत्यापन अभियान तेज करने और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए।
चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था
30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। यात्रा मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और सुरक्षा तंत्र को सतर्क रखने के लिए अधिकारी अलर्ट रहेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों को तुरंत हिरासत में लेने और जनता को जागरूक करने के लिए टोलफ्री नंबर जारी करने के आदेश भी दिए गए।