Trending News

जंगली जानवरों से त्रस्त चौबट्टाखाल क्षेत्र, जिला पंचायत सदस्य दीपिका ईष्टवाल ने वन मंत्री को लिखा पत्र

जंगली जानवरों से त्रस्त चौबट्टाखाल क्षेत्र, जिला पंचायत सदस्य दीपिका ईष्टवाल ने वन मंत्री को लिखा पत्र

पौड़ी : चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के कोटा जिला पंचायत क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि गांव लौटे लोग फिर से पलायन पर मजबूर हो रहे हैं। यह चिंता जिला पंचायत सदस्य कोटा, दीपिका ईष्टवाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल, बिनोद सिंह नेगी ने वन मंत्री उत्तराखंड को भेजे गए पत्र में व्यक्त की है। कांग्रेस प्रदेश सचिव कवींद्र ईष्टवाल ने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जंगली जानवर लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं।

पत्र में कहा गया है कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोग हर रोज अपनी और मवेशियों की जान को जंगली जानवरों से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लंबे समय से पलायन के चलते गाँव के चारों ओर जंगली झाड़ियाँ बेतहाशा बढ़ गई हैं, जिसके कारण खेत-खलिहान अब जंगली जानवरों के ठिकाने बन गए हैं। नतीजतन, नरभक्षी जानवरों और फसलें उजाड़ने वाले वन्य जीवों का जमावड़ा गाँवों के आसपास लगातार बढ़ रहा है।

जिला पंचायत सदस्य दीपिका ईष्टवाल ने चेताया है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र में घर वापसी करने वाले लोग भी असुरक्षा और भय के कारण गाँव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह नेगी ने भी इस समस्या को विकराल बताते हुए तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों के आतंक के चलते खेती-बाड़ी चौपट हो रही है और लोग रात-दिन असुरक्षा की छाया में जी रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )