Breaking
Sun. Jun 30th, 2024

चारधाम यात्रा : अब तक 56 तीर्थ यात्रियों की मौत, इन वजहों से गवां रहे जान

देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर बार दावे करता है कि यात्रियों को बगैर जांच के धामों में नहीं जाने दिया जा रहा है। लेकिन, सवाल उठता है कि अगर ऐसा है, तो हर साल तीर्थ यात्रियों की जानें क्यों जाती हैं? इस साल भी पिछले 16 दिनों में अब तक 56 तीर्थ यात्रियों की मौत बताई जा रही है। मरने वालों में सबसे ज्यादा 50 साल से अधिक उम्र के 40 यात्री शामिल हैं।

यात्रा के दौरान मरने वालों में हार्टअटैक और पल्मोनरी एडिमा सबसे बड़ा कारण साबित हुआ है। पल्मोनरी एडिमा फेफड़ों के वायु कोशिकाओं में तरल पदार्थ की मात्रा अधिक होने की बीमारी है। बताया जा रहा है कि इसके चलते अब तक 47 तीर्थयात्रियों की मौतें हो चुकी हैं। अगर आप या आपके जानने वाले कोई भी अगले कुछ दिनों में यात्रा पर आ रहे हैं, तो अपनी जांच जरूर करा लें।

केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर सबसे अधिक 27 यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह तक यह आंकड़ा 23 था, लेकिन धाम में शाम को चार और यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऐसे में आंकड़ा बड़कर 27 हो गया।

अधिकारियों ने यात्रा के लिए आए 52 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की। इनमें शुक्रवार की शाम को जिन चार श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, वह शामिल नहीं है। अधिकारियों की मानें तो यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है।

स्वास्थ्य जांच में जिन श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें डॉक्टर यात्रा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। बावजूद, अगर कोई यात्रा पर जा रहा है, तो उनसे एक फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें अपनी सारी जिम्मेदारी वो खुद ले रहे हैं।

चारधाम यात्रा : अब तक 56 तीर्थ यात्रियों की मौत, इन वजहों से गवां रहे जान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *