Trending News

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हालांकि, राजधानी देहरादून में बुधवार को दिनभर चटख धूप खिली रही, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तेज वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चारधाम में भारी बर्फबारी

चारधाम—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई है। बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में कई इंच तक बर्फ जम चुकी है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो सकती है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और बिना जरूरी काम के यात्रा न करने की अपील की है।

सड़क मार्ग प्रभावित

राज्य के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कुछ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की खबरें भी आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

ठंड बढ़ी 

तेज ठंड के चलते राज्य के पहाड़ी इलाकों में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। आम जनता को सतर्क रहने और बिना जरूरी काम के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और जरूरी सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )