Trending News

उत्तराखंड: प्रधानाचार्यों की बदली तैनाती, BEO की नियुक्ति में भी होगा बदलाव!

देहरादून : शिक्षा विभाग हाल ही में पदोन्नत 50 से अधिक प्रधानाचार्यों को राहत दी गई है। तैनाती के आदेश के बाद उसमें संशोधन किया गया है। कई प्रधानाचार्यों ने आपत्ति लगाई थी, जिसके बाद उनके तैनाती स्थलों में बदलाव किया गया है।

ऐसे ही दो दिन पहले हुए प्रमोशन और ट्रांसफर को लेकर भी आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। कई ऐसे अधिकारी हैं, जो अपनी नियुक्ति के समय के बाद से लंबे वक्त तक दुर्गम तैनात रहे और प्रमोशन के बाद भी उनको अतिदुर्गम में ट्रांसफर कर दिया गया।

शिक्षा मंत्री के साफा निर्देश हैं कि दुर्गम में लंबे वक्त तक सेवाएं देने वाले शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को सुगम में प्राथमिकता दी जाए।

नतीजतन प्रधानाचार्यों के तैनाती स्थलों में बदलाव करना पड़ा और आब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ट्रांसफर मामले में भी कुछ ऐसा ही होने के आसार नजर आ रहे हैं।

प्रमोशन के बाद उप खंड शिक्षा अधिकारी से खंड शिक्षा अधिकारी बने कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो दुर्गम में लंबे वक्त से सेवाएं दे रहे थे। उनको अति दुर्गम जैसे क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया गया।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )