Chamoli : शादी में शामिल होने के लिए गांव जा रहे थे दो युवक, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, एक की मौत – Khabar Uttarakhand
चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. शादी में शामिल होने के लिए जा रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक
हादसा गुरुवार शाम गौचर का बताया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नेगी (26) निवासी पुडियांणी पुत्र नरेंद्र सिंह और संतोष सिंह (25) निवासी पुडियांणी पुत्र सुमन सिंह हरिद्वार से शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव जा रहे थे. मैस के मोड़ पर अचानक युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में एक युवक की मौत
हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में दोनों घायलों को खाई से बाहर निकलर कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है.
CATEGORIES रुद्रप्रयाग