Trending News

यूट्यूब वाले IAS, युवाओं में दीवानगी, सेलिब्रिटी जैसा स्टाइल

यूट्यूब वाले IAS, युवाओं में दीवानगी, सेलिब्रिटी जैसा स्टाइल

  • IAS दीपक रावत का लाइफस्टाइल भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं.

IAS दीपक रावत भले ही उत्तराखंड में तैनात हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पूरे देशभर में है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर उनके 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो पर लाखों ब्यूज आते हैं। यही कारण है कि लोग उनको यूट्यूब वाले IAS के रूप में भी पहचानते हैं। IAS दीपक रावत का लाइफस्टाइल भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

यूट्यूब वाले IAS,

IAS दीपक रावत को फैंस घेर लेते हैं

IAS दीपक रावत जहां भी जाते हैं, उनके फैंस उनको घेर लेते हैं। लोग उनसे कई बार ऑटोग्राफ तक मांग लेते हैं। देशभर में कई आईएएस अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, लेकिन जो इस्टाइल दीपक रावत का है, वैसा शायद किसी और को हो। उनकी हर छापेमारी की वीडियो आपको उनके यूट्यूब पर नजर आ जाएगी।

स्कूली शिक्षा मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज बरलोगंज से की

IAS अधिकारी दीपक (IAS Deepak Rawat) रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था। उनकी उम्र 44 साल है। उन्‍होंने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज बरलोगंज से पूरी की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया। जहां उनकी मुलाकात अपनी पत्नी विजेता सिंह से हुई।

यूट्यूब वाले IAS,

पत्नी न्यायिक सेवाओं में अधिकारी

उनसे मिलने के कुछ समय बाद ही दोनों दोनों ने शादी कर ली। उनकी पत्नी विजेता सिंह न्यायिक सेवाओं में अधिकारी हैं और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। उनको एक बेटी दिरिशा और एक बेटा दिव्यांश है। दीपक रावत को 2011 में मजिस्ट्रेट बागेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया।

यूट्यूब वाले IAS,

वर्तमान में IAS DEEPAK RAWAT कुमाऊं कमिश्‍नर

2012 में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हुए। 2014- 2017 तक दीपक रावत मजिस्ट्रेट नैनीताल रहे। 2017 में जिलाधिकारी हरिद्वार के रूप में पदभार संभाला। इसके बाद उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PTCUL) के MD के तौर पर कार्यरत रहे। वर्तमान में IAS DEEPAK RAWAT कुमाऊं कमिश्‍नर हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )