Trending News

उत्तराखंड में रेलवे स्टेशन पर CBI का एक्शन, RPF दरोगा और तकनीशियन गिरफ्तार

उत्तराखंड में रेलवे स्टेशन पर CBI का एक्शन, RPF दरोगा और तकनीशियन गिरफ्तार

देहरादून : सीबीआई देहरादून की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भ्रष्टाचार के एक मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक दरोगा और लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एक तकनीशियन को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा ने एक डंपर मालिक से दुर्घटना के मामले को रफा-दफा करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत ली थी।

गुप्त योजना के तहत हुई गिरफ्तारी

रविवार को तीन गाड़ियों के काफिले के साथ CBI की टीम काठगोदाम पहुंची। दोपहर बाद, योजना के मुताबिक, टीम ने स्टेशन परिसर के गेस्ट हाउस के पास असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हरीश और तकनीशियन जसवीर को बुलवाया और वहीं पर उन्हें हिरासत में ले लिया।

रिश्वत की रकम पर हुआ था सौदा

CBI द्वारा दर्ज केस के मुताबिक, दरोगा ने पिछले महीने एक डंपर द्वारा रेलवे स्टेशन गेट को टक्कर मारने के मामले में डंपर मालिक से गिरफ्तारी न करने और वाहन जब्त न करने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की थी।

बाद में सौदेबाजी के बाद रकम 25,000 तक पहुंची, लेकिन तकनीशियन जसवीर की मध्यस्थता से यह राशि घटाकर 20,000 रुपये कर दी गई। CBI की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ देहरादून ले गई और मामले की गहन जांच जारी है।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )