Trending News

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों पर शिकंजा, सीएम बदलने की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों पर शिकंजा, सीएम बदलने की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज

  • भाजपा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई।

देहरादून। प्रदेश में आपदा राहत कार्यों के बीच मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी अफवाहें फैलाने वालों पर उत्तराखण्ड पुलिस ने सख़्ती शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी पोस्ट कर जनमानस को गुमराह करने वाले तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून, सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत के बाद की गई।

आपदा प्रभावित जिलों पर असर

वर्तमान में बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले आपदा की मार झेल रहे हैं। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री बदलने जैसी अफवाहें राहत व बचाव कार्यों में बाधा डालने के साथ-साथ सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी असर डाल रही हैं।

किन पेजों पर हुई कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन की झूठी पोस्ट फैलाई गई। पुलिस ने तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की चेतावनी व अपील

उत्तराखण्ड पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि बिना पुष्टि के किसी भी तरह की भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर लगातार पैनी नज़र रखी जा रही है और जो भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ तुरंत सख़्त कदम उठाए जाएंगे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )