Trending News

उत्तरकाशी ब्रेकिंग: हाकम के रिसॉर्ट पर पहुंचे बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध…VIDEO

मोरी: UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना हाकम सिंह रावत ने नकल से कमाए पैसों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना रिसॉर्ट बनाया था। परिवार ने दावा किया था कि उनकी अपनी जमीन पर बना हुआ है। लेकिन, दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आखिरकार प्रशासन ने रिसॉर्ट के आसपास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाकम के रिसॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर वहां पहुंच चुके हैं और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। UKSSSC पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड जिला पंचायत सदस्य पूर्व ठश्रच् नेता हाकम सिंह के रिजोर्ट पर बुलडोजर चलने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाएं व स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। शासन और प्रशासन लोगों को समझाने/बुझाने में लगा है।

बुलडोजर चलने से पहले ही रिजॉर्ट में लगे खिड़की/दरवाजे व कीमती सामान सब गायब कर दिया गया है। बावजूद इसके पार्क प्रशासन ने अपनी भूमि पर बने अवैध रिजॉर्ट निर्माण को सील नहीं किया था। इससे सरकार और प्रशासन पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram