Trending News

उत्तराखंड से जा रहे थे UP, दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत

उत्तराखंड से जा रहे थे UP, दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत

उत्तराखंड से हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश के बरेली लौट रहे गांव भंडसर निवासी लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह तड़के यह हादसा हुआ। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बाबू बख्श की बड़ी बहन खुशनुमा हल्द्वानी में रहती है। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।

उसे देखने के लिए मुन्ने अपने भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और बन्ने की पत्नी सीमा और चालक युनुस संग कार से गए थे। देर रात करीब तीन बजे सभी लोग हल्द्वानी से बरेली के लिए रवाना हुए थे। वहां से उनके साथ मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन (40 वर्ष) भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई। मुस्कीन की ससुराल लालकुआं में है।

बताया गया है कि तड़के करीब चार बजे इनकी कार सेंथल रोड पर हाफिजगंज में कर्बला के निकट अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में मुन्ने और उनकी बहन मुस्कीन की मौत हो गई। युनुस, मेहंदी हसन, बन्ने और उनकी पत्नी घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )