Trending News

Big News : उत्तराखंड में यहां पेट्रोलिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत – Khabar Uttarakhand

Big News : उत्तराखंड में यहां पेट्रोलिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत – Khabar Uttarakhand

टनकपुर से मथुरा जा रही 05022 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। यहां पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के गैंगमैन और ठेकाकर्मी की मौत हो गई। इस घटना के बाद से रेलकर्मियों और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खटीमा में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पेट्रोलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया । यहां टनकपुर से मथुरा जा रही 05022 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से खटीमा निवासी ट्रैक मैंटेनर (गैंगमैन) अमरजीत सिंह राणा (27) पुत्र श्याम सिंह राणा और पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी ठेकाकर्मी शिवा कुमार (20) पुत्र इतवारी लाल की मौत हो गई।

ट्रेन के साथ तक 100 मीटर तक घिसटते गए दोनों

बताया जा रहा है कि गैंगमैन अमरजीत सिंह राणा और ठेकाकर्मी शिवा कुमार सुबह रेलवे गेट नंबर 15 और 16 के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान वो टनकपुर से आ रही टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन के साथ घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक चले गए जिस से उनकी मौत हो गई।

क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक के किनारे पड़े मिले शव

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को हादसे की जानकारी ट्रेन के रूकने के बाद मिली। इस घटना के बाद से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ रवि शुक्ला और सत्रह मील चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। यहां दोनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक के किनारे पड़े हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )