Trending News

उत्तराखंड से बड़ी खबर: NH-121 पर बना पुल बारिश में टूटा, आवाजाही बाधित

उत्तराखंड से बड़ी खबर: NH-121 पर बना पुल बारिश में टूटा, आवाजाही बाधित

पौड़ी :  क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कलगड़ी के पास पौड़ी–पाबौ–पैठाणी मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-121 पर बना पुल टूटकर बह गया है, जिससे इस रूट पर पूरी तरह से यातायात ठप हो गया है।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में, सोमवार देर रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया, जिससे पुल की नींव क्षतिग्रस्त हो गई और अंततः पुल ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुल पर कोई वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

स्थानीय प्रशासन ने मार्ग को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया है और वैकल्पिक रास्तों से ही यात्रा करने की सलाह दी है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग पर यात्रा न करें और सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )