Trending News

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों में भी चलेगी पढ़ाई

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों में भी चलेगी पढ़ाई

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों में भी चलेगी पढ़ाई

देहरादून: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में एक जनवरी से सर्दियों की छुट्टियों पड़ रही हैं। लेकिन, इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल क्लास जारी रहेंगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया कि एक से 14 जनवरी तक विंटर कैंप का आयोजन छात्रहित में लिया गया है। इससे बोर्ड परीक्षाफल में सुधार होगा। निर्देश में कहा गया कि ऐसे हर स्कूल में जहां वर्चुअल कक्षाएं स्थापित हैं। इस अवधि में कक्षाएं खुली रहेंगी।

जिनमें कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय को पढ़ाया जाएगा, जबकि कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के प्रश्नपत्र विषय विशेषज्ञों के सहयोग से हल कराए जाएंगे।

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों में भी चलेगी पढ़ाई

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )