Trending News

बड़ी खबर : यहां ढहा पुल, सीमेंट से लदा ट्रक भी गिरा, हाईवे पर आवाजाही ठप

बड़ी खबर : यहां ढहा पुल, सीमेंट से लदा ट्रक भी गिरा, हाईवे पर आवाजाही ठप

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हाईवे 305 को जोड़ने वाला बंजार का मैंगलोर पुल शुक्रवार देर रात 3:30 बजे ढह गया। इस घटना के कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल से गुजर रहा था, तभी यह पुराना पुल अचानक धराशायी हो गया।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कुल्लू के अनुसार, एसडीओ बंजार (एनएच-305) टहल सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए मशीनें तैनात कर दी गई हैं। घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसका उपचार किया जा रहा है। प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मैंगलोर पुल 1980 के दशक में बनाया गया था और यह मंडी व कुल्लू जिले की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। इस पुल के ढहने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इसमें कई दिन लग सकते हैं।

हाईवे 305 कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात और आपूर्ति व्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्ग तैयार होने तक सहयोग करने की अपील की है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )