Big News : जंगल से बरामद हुआ लापता कंपनी के कर्मी का शव, एक संदिग्ध को भी लिया हिरासत में – Khabar Uttarakhand
पंतनगर पुलिस ने 28 नवम्बर से गायब चल रहे नरेंद्र का शव बरामद कर लिया है। नगला बाईपास से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल के किनारे से शव बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
जंगल से बरामद हुआ लापता कंपनी के कर्मी का शव
28 नवम्बर से गायब चल रहे नरेंद्र का शव पुलिस ने नगला बाईपास NH 109 सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है। मृतक टाटा मोटर्स में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। 28 नवम्बर को वो लगभग साढ़े तीन बजे तक ड्यूटी पर था इसके बाद वो अपने घर के लिए निकल गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसको काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की। लापता होने के चार दिन बाद युवक का शव बरामद किया गया है।
एक संदिग्ध को भी लिया हिरासत में
पुलिस टीम ने घटना स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है। पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकल कर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ। लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई नहीं दिया।
जिसके बाद थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश शुरू की। इसके साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर आज नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया। पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकती है।