उत्तराखंड: पुलिस का बड़ा खुलासा, यहां चल रहा था फर्जी नौकरी सेंटर, 4 गिरफ्तार
हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है, जो फर्जी भर्ती सेंटर चलाकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसा ता था और फिर उनसे नौकरियों के नाम पर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देते था।
यह गिरोह बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलकर लाखों का मुनाफा कमाने और फिर जिला कोर्ट, आयकर विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करता था।
हरिद्वार पुलिस ने गिरोह से जुड़े 4 शातिर अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तो के पास से ₹60,000 की नगदी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, दर्जन से अधिक चेक बुक समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये।
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांटने का गोरखधंधा फ़िल्म स्टाइल में चल रहा थ । सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों से लाखों की रकम ऐंठकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा देते थे।