
Big Breaking : धराली–हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंची केंद्रीय टीम
धराली (उत्तरकाशी)। केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने उत्तरकाशी जनपद के धराली–हर्षिल समेत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। टीम का उद्देश्य आपदा से हुए नुकसान का आकलन करना और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करना रहा।
टीम आर्मी हेलीपैड हर्षिल पहुंची, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित जनहानि और परिसंपत्तियों को हुए नुकसान का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।
इसके बाद टीम ने मुखवा, हर्षिल और धराली में प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और अधिकारियों से नुकसान एवं पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने मकानों, होटलों, बगीचों, फसलों और व्यवसायों को हुए भारी नुकसान की जानकारी देते हुए शीघ्र पुनर्वास, रोजगार और क्षतिपूर्ति की मांग रखी।
निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़कों, पुलों, बिजली और जल आपूर्ति लाइनों समेत बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन किया। साथ ही कृषि, पशुधन और आजीविका के अन्य साधनों को हुई क्षति का भी जायजा लिया। टीम ने आपदा के दौरान उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा और अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की समीक्षा भी की।
टीम लीडर एवं संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के माध्यम से नुकसान का विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर राहत पैकेज की घोषणा होगी।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निरीक्षण को आपदा प्रबंधन और प्रभावितों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि टीम की सिफारिशें केंद्र सरकार तक पहुंचेंगी, जिस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
टीम में निदेशक वित्त शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता पंकज सिंह और उपनिदेशक विकास सचान शामिल रहे। इस अवसर पर एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम शालिनी नेगी, सीएमओ बीएस रावत, अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज, सीईओ अमित कोटियाल और अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।