Big Breaking: टिहरी में यहां फटा बादल, दो लोगों के लापता होने की सूचना
टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। टिहरी में बादल फटने की सूचना है। जानकारी के अनुसार घनसाली जखनियाली के पास नौताड़ में बादल फटने है। जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
घनसाली केदारनाथ मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया के बहने की भी खबर है। दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है। हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
CATEGORIES रुद्रप्रयाग