
BIG BREAKING : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से बड़ा हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत
हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर में भीड़ का अत्यधिक दबाव होने के कारण भगदड़ की स्थिति बनी।
उन्होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई है, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है, मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं।
बताया जा रहा है कि हादसा सुसबह तड़के समय उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जमा थे। मंदिर तक पहुंचने वाली रोपवे लाइन और चढ़ाई मार्ग पर भी भारी भीड़ थी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
घटनास्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि भीड़ नियंत्रण में चूक कैसे हुई और क्या प्रवेश-निकास व्यवस्था पर्याप्त थी। हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है।
घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढक जताया है, उन्होंने कहा कि SDRF उत्तराखण्ड पुलिस, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल तत्परता से मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निकट से निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ। इस कठिन समय में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
घटनास्थल से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।