उत्तराखंड: एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, 02 प्रभारी निरीक्षक समेत 03 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
Uttarakhand Police News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने 02 पुलिस निरीक्षकों और 01 उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट प्रभारी, निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश और थाना कैंट में तैनात दरोगा शामिल हैं। इन सभी को पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है।
थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही न करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को अनशन कारियों को धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी न करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया।
थाना कैंट में तैनात उप निरीक्षक जगत सिंह को सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही न करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया।
वहीं निरीक्षक विनय कुमार को अग्रिम आदेश तक थाना प्रभारी कैंट में संबद्ध किया गया।
देहरादून एसएसपी ने 02 निरीक्षक और 01 उपनिरीक्षक को किया लाईन हाजिर।#dehradunPolice pic.twitter.com/lMWdiA0kIP
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) December 4, 2022
माना जा रहा है कि, कैंट थाने में कांग्रेस के हंगामा करने के चलते ये कार्यवाई हुई है। अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस और तमाम लोग धरने पर थे। उनमे से कुछ उठकर राजभवन पहुंच गए थे।