Trending News

उत्तराखंड : SSP की बड़ी कार्रवाई, 6 इंस्पेक्टर और 14 दरोगाओं के तबादले

उत्तराखंड : SSP की बड़ी कार्रवाई, 6 इंस्पेक्टर और 14 दरोगाओं के तबादले

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की कमान संभालते की बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मंजूनाथ टीसी ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल  कर दिया है। एक साथ 6 पुलिस इंस्पेक्टर और 14 उप-निरीक्षकों (दारोगा) के तबादले कर दिए गए हैं। सबसे अहम बदलाव हल्द्वानी कोतवाली और संवेदनशील बनभूलपुरा थाने में किए गए हैं।

Nainital Police Transfer

मुख्य बदलाव एक नजर में

  • हल्द्वानी कोतवाली की कमान अब निरीक्षक विजय सिंह मेहता के हाथों में (पहले वाचक SSP दफ्तर में तैनात थे)
  • बनभूलपुरा थाने (सबसे संवेदनशील क्षेत्र) की जिम्मेदारी निरीक्षक सुशील कुमार को (पहले रामनगर कोतवाली प्रभारी थे)
  • रामनगर कोतवाली की कमान निरीक्षक दिनेश सिंह को (पहले DCRB में तैनात थे)

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • निरीक्षक राजेश यादव → शिकायत प्रकोष्ठ से भीमताल कोतवाली
  • निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा → हल्द्वानी कोतवाली से शिकायत प्रकोष्ठ
  • निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत → सम्मान सेल से DCRB प्रभारी

उप-निरीक्षकों के प्रमुख बदलाव

  • गगनदीप सिंह → चौकी गर्जिया से बनभूलपुरा थाने का प्रभारी
  • सुशील चंद्र जोशी → बनभूलपुरा से मुखानी थानाध्यक्ष
  • संजीत कुमार राठौर → भीमताल थानाध्यक्ष से सम्मान सेल
  • मोहम्मद यूनुस → रामनगर कोतवाली से मल्लीताल कोतवाली
  • भूपेंद्र सिंह मेहता → चौकी मेडिकल कॉलेज से हल्द्वानी कोतवाली (SSI)

बनभूलपुरा पर खास फोकस

बनभूलपुरा इलाके में पहले दंगे हो चुके हैं और 10 दिसंबर को रेलवे जमीन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है। इसको देखते हुए SSP ने यहां अनुभवी अफसर सुशील कुमार को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का संकेत दिया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )