उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, तीन की मौत, तीन घायल
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में हर दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है। ऐसा ही एक और हादसा उत्तरकाशी जिले में हुआ है। वाहन में चालक सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 की घटना स्थल पर मौत हो गई। 2 घायल बताये जा रहे हैं। तीन घायलों और 1 शव को जिला अस्पताल में पहुँचाया जा रहा है। 2 शवों को निकाला जा रहा हैं। सभी स्थानीय लोग बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार NH-108 पर आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो गया। वाहन में 6 लोग सवार थे।
पुलिस, SDRF, टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एम्बुलेंस रवाना किया गया। एक की मौत बताई जा रही है।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपात कालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत एवम बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे है।