Trending News

चंबा में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरे भारी पत्थर

चंबा में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरे भारी पत्थर

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच भूस्खलन और हिमस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर परेल घार के संवेदनशील इलाके में देर रात एक स्कॉर्पियो कार पर पहाड़ से भारी-भरकम चट्टानें और मलबा गिर गया। इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो कार जैसे ही परेल घार के खतरनाक हिस्से से गुजर रही थी, तभी ऊपर से अचानक बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने लगा। चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और कुछ ही सेकंड में पत्थर सीधे गाड़ी पर आ गिरे। हादसे से वाहन के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि पत्थर चालक की सीट की ओर सीधे नहीं गिरे, वरना जानलेवा नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन भी तुरंत रुक गए। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बची। घायल चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिला उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने इस घटना के बाद तत्काल एडवायजरी जारी की है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि खराब मौसम और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अत्यंत सावधानी बरतें। डीसी ने कहा कि परेल घार का यह हिस्सा भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील है, जहां बार-बार पत्थर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं।

प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा टालने और केवल अत्यंत जरूरी होने पर ही सफर करने की सलाह दी है। वाहन चालकों को पहाड़ी मार्गों पर धीमी गति से चलने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही निकलने का निर्देश दिया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )