Trending News

कंडियाल गांव मोटरमार्ग के डामरीकरण का भूमि-पूजन, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया शुभारंभ

कंडियाल गांव मोटरमार्ग के डामरीकरण का भूमि-पूजन, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया शुभारंभ

पुरोला: विधानसभा क्षेत्र में कंडियाल गांव मोटर मार्ग के किमी 1 से 4 तक डामरीकरण कार्य का आज विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमि-पूजन कर शुभारंभ किया। इस परियोजना की स्वीकृत लागत राज्य सेक्टर मद से 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार रुपये निर्धारित की गई है। यह कार्य पुरोला गुंदियाट गांव मोटर मार्ग के किमी 7 से कंडियाल गांव तक विस्तारित है।

लंबे समय से इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, “हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। पुरोला विधानसभा के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

वर्तमान में बहुत कम गांव ही सड़क सुविधा से वंचित हैं, लेकिन हर गांव के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।” उन्होंने बताया कि इस मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण से सरबडियार पट्टी और बनाल पट्टी तक पहुंच आसान होगी, जिससे आवागमन सुगम होगा।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पुरोला रामचंद्र पंवार, ओबीसी आयोग के सदस्य मोहब्बत नेगी, डीपीसी सदस्य लोकेन्द्र कंडियाल, मंडल महामंत्री शिशपाल रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रेपन चौहान, पूर्व जिलापंचायत सदस्य गोविंद राम नौटियाल, प्रधान कंडियाल गांव गोविंद ज्याड़ा, निवर्तमान प्रधान बीजू पंवार,  जयवीर सिंह रावत (गुरुजी), नागराजा मंदिर समिति पुरोला के अध्यक्ष मदन नेगी, ओडारू जखंडी मटिया महासू के पुजारी ओम प्रकाश नौडियाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )