Trending News

सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम

सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम

अशोकनगर -जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेन भिड़े के मार्गदर्शन में 23 सितंबर को वार्ड 1, 10, 11, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, स्वदेशी खिलौनों और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर स्वयंनिर्मित खिलौनों और स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया और उनके प्रचार-प्रसार के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक प्रियंका पवार, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।विशेष अतिथि वार्ड पार्षद राशिद खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि “स्थानीय उत्पादों व पौष्टिक भोजन को अपनाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सकता है। इस प्रकार के आयोजन समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता वैशाली माथुर ने प्रतिभागियों और अभिभावकों को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व पोषण के लिए उपयोगी जानकारियाँ दीं।कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को मोरिंगा पाउडर के सेवन से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। यह विशेष रूप से कमजोर बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता और पोषण स्तर बढ़ाने में सहायक माना जाता है। इसके साथ ही बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एल्बेंडाजोल गोली भी खिलाई गई।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसे बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य के लिए एक प्रेरणादायी पहल बताया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )