Trending News

उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में एवलांच का संदेश भ्रामक, आपदा प्रबंधन ने की ये अपील..

उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में एवलांच का संदेश भ्रामक, आपदा प्रबंधन ने की ये अपील..

देहरादून: उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में एवलांच के संदेशों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अपील की है। इस संबंध में विभाग ने ऐसी किसी प्रकार की प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाने को कहा है।

उत्तराखंड के 4 जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3,000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category की संभावना की चेतावनी के संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी, मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है और उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है। इस संबंध में अपील की गई है कि, किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए।

बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमे अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के 4 जिलों के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फीली हवाओं के चलने के साथ-साथ अवलॉन्च आने की संभावना जताई गई है। जिसे आपदा प्रबंधन विभाग ने अफवाह बताया है।

यह भ्रामक संदेश हो रहा वायरल..

“Avalanche with low danger level is likely to occur above 3000 metres over Chamoli, Pithoragarh, Rudraprayag, Uttarkashi in next 24 hours.”

The post उत्तराखंड के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में एवलांच का संदेश भ्रामक, आपदा प्रबंधन ने की ये अपील.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram