Trending News

UKSSSC: सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

UKSSSC: सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

देहरादून। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: 5 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अप्रैल 2025
  • संशोधन की तिथि: 5 से 7 मई 2025
  • लिखित परीक्षा प्रस्तावित: 6 जुलाई 2025

विभागवार पदों का विवरण

UKSSSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न सरकारी विभागों में सहायक लेखाकार एवं अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी:

  • शहरी विकास विभाग – 35 पद.
  • सहकारिता विभाग – 8 पद.
  • कारागार प्रशासन – 6 पद.
  • नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग – 3 पद.
  • भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय – 1 पद.
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग – 1 पद.
  • आयुर्वेदिक विभाग – 1 पद.
  • पिटकुल (पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) – 2 पद.
  • कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) – 4 पद.
  • सूचना आयोग (रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर) – 1 पद.
  • प्राविधिक शिक्षा परिषद (कैशियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर) – 1-1 पद.

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित (UR) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – ₹300
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – ₹150

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया

  • भर्ती परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं अन्य जानकारियां जल्द ही UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्रों की सूची एवं एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी परीक्षा से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए शानदार अवसर हो सकती है। समय रहते आवेदन करें और तैयारी में जुट जाएं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )