HMPV वायरस का एक और केस गुजरात में, 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस के मामले अब भारत में भी सामने आने लगे हैं। कर्नाटक के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस से पॉजीटिव मिला है। बच्चे का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बता दें, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है। दोनों मामलों की पहचान कई सांस संबंधी वायरल रोगों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से की गई।
कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित बच्चों (HMPV Virus in india) और उनके परिवारों का हाल ही में कोई यात्रा इतिहास (ट्रैवल हिस्ट्री) नहीं है, जिससे अन्य क्षेत्रों या देशों से उनके आने की संभावना भी नहीं मानी जा सकती है।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़