Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: पेपर लीक मामले में सचिवालय का एक और अधिकारी गिरफ्तार, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एसटीएफ की लगातार गिरफ्तारियों से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एक के बाद एक अब तक 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें कोई पूर्व कर्मचारी है, कोई सरकार ओर कोई निजी कंपनी का कर्मचारी है। एसटीएफ ने मामले में सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर जो वर्तमान में न्याय विभाग में अपर निजी सचिव के पद पर तैनात था को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड अधीनस्त चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक नये किरदार सामने आ रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले के तार और कहां-कहां जुड़े हैं। इसके असली मगरमच्छ कौन हैं और उन पर कब एक्शन लिया जाएगा।

जिन नेताओं के नाम अब तक सामने आ चुके हैं, उनसे सवाल७तोआब भी नहीं हो पाए हैं। आखिर उनके साथ कब तक नरमी बरती जायेगी। सोशल मीडिया में इस तरह के सवाल आम हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram