Trending News

देहरादून में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 10 जुलाई को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

देहरादून में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 10 जुलाई को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

देहरादून : मौसम विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल (NDAP) द्वारा देहरादून जिले में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10 जुलाई 2025 (बुधवार) को देहरादून जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अलर्ट के अनुसार 9 और 10 जुलाई को देहरादून जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखा जाए।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सतर्कता बरतें और आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

प्रमुख बिंदु

  • देहरादून जिले में 10 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.
  • मौसम विभाग ने अति भारी बारिश और बिजली गिरने का जारी किया अलर्ट.
  • प्रशासन ने जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन फैसला लिया.
  • संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका.
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )