
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, वायुसेना के जवानों से की मुलाकात
पंजाब: पाकिस्तान और उसके पाले-पोसे आतंकियों को करारा जवाब देने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके पराक्रम की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की। इस दौरान जवानों ने उन्हें ऑपरेशन के दौरान की रणनीति, कार्यशैली और भविष्य की तैयारियों से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने जवानों को राष्ट्र की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि देश को आप पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि “आपका साहस, समर्पण और संकल्प ही देश की रक्षा की असली ताकत है।”
इस दौरे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के जवानों से आत्मीयता के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को सेना के मनोबल को और ऊंचा करने की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने सौ से अधिक आतंकियों का सफाया कर पाकिस्तान को उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री का यह दौरा यह दर्शाता है कि सरकार सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।