
पीएम मोदी के दौरे के बीच दो मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन सतर्क
चंबा : हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच मंगलवार को मंडी और चंबा जिले के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नेरचौक और चंबा मेडिकल कॉलेज को निशाना बनाए गए इस ईमेल ने प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। एहतियातन दोनों अस्पताल परिसरों को खाली करवाया गया, जिससे मरीजों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धमकी भरा ईमेल और तत्काल कार्रवाई
मंगलवार तड़के 3:30 बजे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। प्राचार्य ने सुबह 10:30 बजे बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी को इसकी सूचना दी। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। चंबा मेडिकल कॉलेज को भी इसी तरह का ईमेल मिला। दोनों ईमेल की भाषा और शैली समान होने से संदेह है कि ये एक ही व्यक्ति या समूह द्वारा भेजे गए हैं।
प्रशासन ने दोनों मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी बंद कर दी और कक्षाएं निलंबित कर दीं। मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर परिसर से बाहर निकाला गया, और कई मरीज पेड़ों की छांव में इंतजार करते दिखे। अस्पताल की पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाला गया।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते की तैनाती
मंडी और चंबा में पुलिस, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी), दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। स्निफर डॉग्स की मदद से परिसर की गहन जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी नहीं मिली है। मंडी के पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हम हर संभावित कोण से जांच कर रहे हैं। ईमेल की उत्पत्ति तमिलनाडु से होने का संदेह है, और साइबर क्राइम यूनिट इसकी तकनीकी जांच कर रही है।”
मरीजों और कर्मचारियों में दहशत
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 300 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं, और रोजाना 1,000 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं। धमकी के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत फैल गई। कई मरीजों को खुले मैदान में स्थानांतरित किया गया, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। चंबा मेडिकल कॉलेज में भी स्थिति समान थी, जहां मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
हिमाचल में इससे पहले भी शिमला स्थित राज्य सचिवालय और मंडी के उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन मामलों में जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, और पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस बार की धमकी में तमिलनाडु से संबंध होने का उल्लेख होने से जांच एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।