Trending News

गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, पांच घायल, एक युवक लापता

उत्तरकाशी : गंगोत्री से गंगाजल भरकर लौट रहे दिल्ली के कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक रविवार देर शाम सोनगाड़ के पास अनियंत्रित होकर गंगोत्री हाईवे पर पलट गया। हादसे में पांच कांवड़ यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल गंगनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक के हाईवे के बीच पलटने के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाकर यातायात सुचारु कराया, जबकि छोटे वाहन उसी मार्ग से गुजरते रहे।

इसी दौरान, देर रात गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के पास एक कांवड़ यात्री सड़क से नीचे गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रात में स्थगित करना पड़ा। युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

हर्षिल थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि ट्रक में सवार सभी यात्री दिल्ली निवासी हैं और गंगोत्री से गंगाजल भरकर अपने स्थानीय शिवालय लौट रहे थे। जैसे ही वाहन सोनगाड़ के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंचा, चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया और वाहन सड़क के बीचों-बीच पलट गया।

इन दिनों गंगोत्री घाटी बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गंगाजल लेने के लिए गंगोत्री पहुंच रहे हैं, जिससे हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ा हुआ है। पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रहा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )