Trending News

हरियाणा पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग, एक जवान घायल

हरियाणा पुलिस पर हरिद्वार में फायरिंग, एक जवान घायल

हरिद्वार: हरिद्वार के रोडवेज बस अड्डे के पास हरियाणा पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। जैसे ही वे रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचे, बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में हरिद्वार पुलिस जुट गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )