Trending News

उत्तराखंड: दून में देर रात को यहां फिर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद एक टकराई 6 गाड़ियां

उत्तराखंड: दून में देर रात को यहां फिर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद एक टकराई 6 गाड़ियां

देहरादून: देहरादून में दो दिन पहले हादसा हुआ था। उस हादसे में 6 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना खतरनाक था कि शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। बुधवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ज्यादा जानें नहीं गई। यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार आशारोड़ी में छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं और पलट गईं। दुर्घटना में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार की रात एक-दूसरे से टकराकर एक के बाद छह गाड़ियां पलट गईं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी हैं।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आशारोड़ी के पास चेक पोस्ट है। यहां जांच के लिए माल वाहक वाहन समेत अन्य गाड़ियां रोकी जाती हैं। बुधवार रात को भी जांच के लिए अधिकारियों ने एक यूटिलिटी को रोका हुआ था। इसके पीछे एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोर की थी कि यूटिलिटी और कंटेनर पलट गए। पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है और बाइक भी टकरा गई। पुलिस के अनुसार हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )