
उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत
बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से झूम रहा था, तब उत्तराखंड के रवांई क्षेत्र की एक साधारण परिवार की असाधारण बेटी ने पूरे क्षेत्र और प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की NCC कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अंजलि ने ऑल इंडिया NCC गर्ल्स कंटिंजेंट का हिस्सा बनकर कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक मार्च किया। यह न केवल उनके परिवार व गांव के लिए, बल्कि पूरे रवांई क्षेत्र, उत्तरकाशी जिले और उत्तराखंड राज्य के लिए एक गौरव का पल है।
ग्राम धराली निवासी देवेंद्र सिंह की बेटी अंजलि ने 3 यूके बटालियन एनसीसी के तहत यह उपलब्धि हासिल की। पहाड़ों की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पली-बढ़ी अंजलि ने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन चयन प्रक्रिया को पार किया।
आरडीसी-2026 के लिए उन्हें कई महीनों तक शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता के कठोर अभ्यास से गुजरना पड़ा। फिर भी, उनकी लगन, मेहनत और देशभक्ति की भावना ने उन्हें देश की सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स में शामिल करवा दिया।

26 जनवरी 2026 को जब अंजलि ने कर्तव्य पथ पर कदमताल किया, तो उनके कंधों पर सिर्फ बंदूक नहीं, बल्कि पूरे पहाड़ी समाज की आशाएं और सपने सवार थे। अनुशासित कदमों, सीने तानकर चलती अंजलि की छवि ने हर दर्शक के मन में जोश भर दिया।
इस उपलब्धि पर रवांई क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और महाविद्यालय परिवार ने अंजलि को बधाइयां दी। अंजलि ने दिखा दिया कि अगर इरादा पक्का हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी लड़की आसमान छू सकती है।” उनकी यह सफलता अन्य लड़कियों के लिए एक मिसाल है कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं।

