Trending News

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: दून घाटी कोहरे की चादर में लिपटी, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: दून घाटी कोहरे की चादर में लिपटी, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य की राजधानी देहरादून सहित दून घाटी में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे फिजाएं ठंडी और ठिठुरन भरी हो गई हैं। बढ़ती सर्दी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के मैदानी इलाकों, खासकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जैसे जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तराई-भाबर क्षेत्रों में शीत लहर चलने की आशंका है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जिलों में आज से हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह मौसमी बदलाव 20 से 22 दिसंबर तक बना रह सकता है।

इस बीच, बारिश होने से राजधानी देहरादून में वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि कोहरा और प्रदूषण कुछ हद तक धुल सकता है। हालांकि, कोहरे के कारण सड़क यातायात और दृश्यता प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। motoristaों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है, इसलिए लोगों को गर्म कपड़े और जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की गई है।614505,72230c,8f0d03,5b5d01,67a1b9

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )