Trending News

उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट, कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनने के आसार

उत्तराखंड में घने कोहरे का येलो अलर्ट, कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनने के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में दिसंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कई जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है।

विशेष रूप से ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ इलाकों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रह सकती है, जहां दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहता है। पर्वतीय क्षेत्रों में 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 22 से 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।
गुरुवार को दर्ज तापमान के अनुसार, देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया, लेकिन कोहरे के कारण ठंड का अहसास अधिक हो रहा है।

ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

घने कोहरे ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गुरुवार को लिंक एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, राप्ती गंगा एक्सप्रेस सात घंटे और कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से देहरादून पहुंची। गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस भी सात घंटे विलंब से रवाना हुई।

पिछले चार दिनों से मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सलाह दी जाती है कि ट्रेन की स्थिति की पहले जांच कर लें। कोहरे के कारण सड़क यातायात पर भी असर पड़ रहा है, इसलिए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )