Trending News

भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, कई घायल

भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, कई घायल

अल्लूरी सीताराम राजू जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चित्तूर जिले से भद्राचलम मंदिर के दर्शन करके अन्नावरम जा रही एक निजी यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर चित्तूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, जिस कारण उनकी प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को तत्काल भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया, “चित्तूर-भद्राचलम घाट सेक्शन पर बस खाई में गिर गई। प्राथमिक जानकारी में 9 लोगों की मौत हुई है। बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तीखे मोड़ और संभवतः ड्राइवर की लापरवाही को कारण माना जा रहा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )