Trending News

रोमियो लेन नाइटक्लब मालिक गिरफ्तार, अब तक 25 लोगों की हो चुकी मौत

रोमियो लेन नाइटक्लब मालिक गिरफ्तार, अब तक 25 लोगों की हो चुकी मौत

नई दिल्ली: गोवा के उत्तर जिले के अरपोरा इलाके में शनिवार रात ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी भयानक आग के मामले में पुलिस ने मालिक सौरभ लूथरा और उनके भाई गौरव लूथरा के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर स्टाफ सदस्य और कुछ पर्यटक शामिल हैं। सौरभ लूथरा, जो रोमियो लेन चेन के चेयरमैन हैं। गोवा स्थित रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा को गोवा पुलिस ने उत्तरी जिला के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस इलाके में भी इसका रोमियो लेन नाम से रेस्तरां है।

घटना के बाद पुलिस ने अब तक क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और ऑपरेशंस मैनेजर भारत सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, क्योंकि उन्होंने 2013 में क्लब को ट्रेड लाइसेंस जारी किया था।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण बेसमेंट में सिलेंडर विस्फोट या डांस फ्लोर पर फायरवर्क्स बताया जा रहा है। क्लब में संकरी निकासी के रास्ते, अपर्याप्त वेंटिलेशन और अवैध निर्माण की वजह से हादसा इतना भयावह हो गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को भी संकरी गलियों के कारण 400 मीटर दूर से पानी की सप्लाई करनी पड़ी।

सौरभ लूथरा के बारे में: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर से रेस्टोरेटर बने सौरभ लूथरा रोमियो लेन चेन के संस्थापक हैं, जो दिल्ली के सिविल लाइंस में रेस्तरां के रूप में शुरू हुआ और अब 22 शहरों व चार देशों में फैला है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे ‘बर्च’, ‘मामा’स बुओई’ और ‘बीइंग जीएस प्राइवेट लिमिटेड’ के भी चेयरमैन हैं। उन्हें 2016 से कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, लेकिन एक्टिविस्ट्स का आरोप है कि वे अपने वेंचर्स से दूर रहते हैं और ऑपरेशंस पर नजर नहीं रखते।

सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि सौरभ और उनके पार्टनर के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पंचायत को मिली थी। जांच में पाया गया कि क्लब का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था। घटना के बाद रोमियो लेन के वागाटोर आउटलेट को भी सील कर दिया गया है। पुलिस ने लूथरा भाइयों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है नहीं कर रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )