Trending News

उत्तराखंड: बैग से 512 ग्राम चरस बरामद, महिला तस्कर गिरफतार

उत्तराखंड: बैग से 512 ग्राम चरस बरामद, महिला तस्कर गिरफतार

चमोली: चमोली पुलिस की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर रंग लाई। एसपी सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान में कोतवाली चमोली और SOG की संयुक्त टीम ने शनिवार (6 दिसंबर) को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 512.20 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला तस्कर को रंगे हाथों धर दबोचा।

महिला की पहचान गौचर निवासी कुँवरी देवी (32 वर्ष), पत्नी इन्द्र मोहन के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चरस की खेप आने वाली है। इसी इनपुट पर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास की टीम ने क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप से पहले स्लाइडिंग जोन के पास चेकिंग तेज कर दी।

चेकिंग के दौरान एक महिला का हाव-भाव संदिग्ध लगा। जब टीम ने उसका बैग चेक किया तो उसमें से 512.20 ग्राम उच्च क्वालिटी की चरस बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने कबूला कि चरस उसने किसी व्यक्ति से खरीदी थी और आगे ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसका पूरा खेल बिगाड़ दिया।

महिला के खिलाफ कोतवाली चमोली में मुकदमा संख्या 37/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे आज न्याय जोधपुर में पेश किया जाएगा।

पिछले एक महीने में चौथी बड़ी कामयाबी

यह चमोली पुलिस की पिछले एक माह में चरस तस्करी के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले तीन अलग-अलग मामलों में चार तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।

एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “चमोली को नशे का हब बनाने की हर कोशिश को हम नाकाम करेंगे। कोई भी तस्कर बख्शा नहीं जाएगा।”

कार्रवाई करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास।
  • उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला (SOG प्रभारी)।
  • हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह।
  • कांस्टेबल बनबीर, सलमान, रविकांत।
  • महिला कांस्टेबल अंकिता।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे की तस्करी की कोई भी सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाने पर दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )