Trending News

उत्तरकाशी : जोगत तल्ला मार्ग पर दिल दहला देने वाली दुर्घटना, महिला की मौत, 5 घायल

उत्तरकाशी : जोगत तल्ला मार्ग पर दिल दहला देने वाली दुर्घटना, महिला की मौत, 5 घायल

उत्तरकाशी :  जोगत तल्ला मोटर मार्ग पर बुधवार शाम करीब 6 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली नंबर की मारुति स्विफ्ट कार (DL9CX-8164) अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो सभी जोगत तल्ला गांव के रहने वाले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही चिन्यालीसौड़ स्थित SDRF पोस्ट की टीम अपर उपनिरीक्षक महावीर चौहान के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। अंधेरा और खड़ी चट्टानें होने के बावजूद SDRF जवानों ने स्थानीय लोगों और जिला पुलिस के साथ मिलकर जोखिम भरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के नतीजे

  • 250 मीटर गहरी खाई से रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से 5 घायलों को सुरक्षित निकाला गया।
  • सभी घायलों को तुरंत CHC चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
  • कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनका शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया।

घायल

  1. प्यार सिंह (58 वर्ष) पुत्र चोचया सिंह.
  2. सुरेंद्र सिंह (55 वर्ष) पुत्र नैन सिंह.
  3. दिनेश सिंह कैन्तुरा (35 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र सिंह.
  4. मोहन सिंह (47 वर्ष) पुत्र जबर सिंह.
  5. राजेश रावत (52 वर्ष) पुत्र बचन सिंह (सभी निवासी ग्राम जोगत तल्ला, थाना धरासू).

मृतका

ममता देवी (40 वर्ष) पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम जोगत तल्ला.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और संकरी सड़क पर मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )