Trending News

प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ गाना अनिवार्य होगा,

प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ गाना अनिवार्य होगा,

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा के शुभारंभ के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ का गायन अनिवार्य किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा, कोई मजहब राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता। जिस राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ ने स्वतंत्रता संग्राम में भारत की सोई चेतना को जगाया, उसका आज भी कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति, मत या मजहब राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता। जो व्यक्ति राष्ट्र के आड़े आए, उसे एक छोर पर रख देना चाहिए। कुछ लोग आज भी अपने व्यक्तिगत मत और मजहब को राष्ट्र से ऊपर मानते हैं।

सपा सांसद पर निशाना, जिन्ना का जिक्र

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के एक सांसद द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ गाने से इनकार करने का उल्लेख करते हुए तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, ऐसे लोग जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, लेकिन सरदार पटेल की जयंती पर नहीं आते।

सीएम ने चेतावनी दी कि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर समाज को बांटने की साजिश नए जिन्ना पैदा करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि ऐसे कारणों को ढूंढें और खत्म करें। अगर कोई जिन्ना पैदा होने का साहस करे, तो उसे चुनौती मिलने से पहले ही दफन कर देना होगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )