Trending News

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सतर्क भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। ‘ऑपरेशन पिम्पल’ के तहत चलाए गए संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई

7 नवंबर को खुफिया एजेंसियों से मिली विशिष्ट जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केरन सेक्टर में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सतर्क जवानों ने LoC के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी। जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की चिनार कोर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “संपर्क स्थापित होते ही आतंकियों को घेर लिया गया। दो आतंकी ढेर, इलाके की तलाश जारी।”

कोई जवान घायल नहीं, हथियार बरामद की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का कोई जवान घायल नहीं हुआ। आतंकियों के शवों से हथियार, गोला-बारूद और पाकिस्तानी मार्किंग वाले सामान बरामद होने की संभावना है। केरन सेक्टर घने जंगलों और ऊंची चोटियों वाला इलाका है, जहां सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं।

सर्दियों से पहले बढ़ी घुसपैठ की कोशिशें

कुपवाड़ा LoC का संवेदनशील हिस्सा है। हाल के महीनों में कई घुसपैठ प्रयास नाकाम किए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन स्नोफॉल से पहले घाटी में अराजकता फैलाने की फिराक में हैं। इससे पहले 5 नवंबर को किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में भी मुठभेड़ हुई थी।

सेना की मुस्तैदी सराहनीय

चिनार कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जवानों की सतर्कता की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारी टुकड़ियां हर चुनौती के लिए तैयार हैं। राष्ट्र की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।” उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने हाल ही में केरन सहित फॉरवर्ड पोस्ट्स का दौरा कर जवानों का मनोबल बढ़ाया था।

घाटी में शांति की राह पर जम्मू-कश्मीर

यह सफलता आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। पिछले एक साल में 150 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। स्थानीय लोग सेना की इस कार्रवाई से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )