Trending News

उत्तराखंड : शेयर मार्केट में डूबा पैसा, सिडकुल कर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा सुसाइड नोट

उत्तराखंड : शेयर मार्केट में डूबा पैसा, सिडकुल कर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा सुसाइड नोट

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र की न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक ने कमरे में कोयला जलाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत था। शेयर मार्केट में लाखों रुपये का नुकसान, कर्ज का बोझ और पारिवारिक विवादों से परेशान युवक ने पत्नी को व्हाट्सएप पर लंबा सुसाइड नोट भेजा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान लव कुमार (35) पुत्र सुंदर लाला, निवासी न्यू विष्णु गार्डन, कनखल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, लव कुमार पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में भारी नुकसान झेल रहा था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपना मकान तक बेच दिया था, लेकिन आर्थिक स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही थी। शराब की लत के चलते उसकी पत्नी कुछ महीने पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद से वह गहरे मानसिक तनाव में था।

घटना की रात लव कुमार घर में अकेला था। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर हीटर पर कोयला जला दिया। कोयला जलने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आत्महत्या से पहले उसने पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, “मैं अब सब कुछ खत्म करना चाहता हूं। मेरी चिंता मत करना।” नोट में उसने पिता पर संपत्ति का बंटवारा न करने का भी आरोप लगाया, जिससे उसका आर्थिक संकट और बढ़ गया था।

सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने कनखल थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो लव कुमार का शव फर्श पर पड़ा मिला। कमरे में हीटर पर आधे जले कोयले और जहरीली गैस की तीव्र गंध थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विसरा सुरक्षित रखा गया है।

एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सुसाइड नोट और मोबाइल चैट रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”

परिजनों ने बताया कि लव कुमार अक्सर अकेलापन महसूस करता था। पिता से संपत्ति विवाद और पत्नी के मायके चले जाने से वह टूट चुका था। इलाके में घटना की चर्चा है और लोग आर्थिक तनाव को आत्महत्या की मुख्य वजह मान रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )