Trending News

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, सात जिलों में बदले SP, पढ़ें अब कहां मिली तैनाती

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, सात जिलों में बदले SP, पढ़ें अब कहां मिली तैनाती

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी की। कुल 15 IPS अधिकारियों का तबादला और चार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। कुल्लू, किन्नौर, नूरपुर, कांगड़ा, बद्दी, हमीरपुर व चंबा, इन सात जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) पूरी तरह बदल दिए गए। अवकाश के दिन कार्यवाहक मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने गृह विभाग के आदेश पर हस्ताक्षर किए। नए पदभार तत्काल प्रभाव से लागू हो गए।

शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव

  • एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी (1996 बैच) → अब एडीजी जेल शिमला (नियमित)
  • आईजी आर्म्ड पुलिस प्रेम कुमार ठाकुर (2004 बैच) → आईजी पुलिस अकादमी जंगल बेरी
  • एडीजी सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह → एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स
  • आईजी स्टेट विजिलेंस विमल गुप्ता → आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग

सात जिलों के नए कप्तान

  1. कुल्लू → मदन लाल (कमांडेंट 9वीं होम गार्ड वाहिनी, धर्मशाला)
  2. किन्नौर → सुशील कुमार (SP लीव रिजर्व से)
  3. हमीरपुर → बलवीर सिंह (SP विजिलेंस धर्मशाला जोन)
  4. चंबा → विजय कुमार (SP लीव रिजर्व से)
  5. कांगड़ा → अशोक रतन (SP नूरपुर से)
  6. नूरपुर → कुलभूषण वर्मा (SP विजिलेंस मंडी जोन से)
  7. बद्दी → विनोद कुमार (अतिरिक्त से नियमित SP)

अन्य प्रमुख तबादले

  • SP चंबा अभिषेक यादव → AIG पुलिस मुख्यालय
  • डॉ. डीके चौधरी (प्रिंसिपल PTC डरोह) → DIG साइबर क्राइम धर्मशाला
  • अनुपम शर्मा (DIG जेल) → DIG क्राइम CID
  • रंजना चौहान (DIG लॉ एंड ऑर्डर) → DIG लीव रिजर्व मानवाधिकार आयोग
  • सौम्या सांबशिवन (DIG नॉर्थ रेंज) → प्रिंसिपल PTC डरोह
  • गुरुदेव चंद शर्मा (DIG ट्रैफिक) → DIG कानून एवं व्यवस्था

दो IPS पर ‘कंपल्सरी वेटिंग’

पूर्व SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और AIG मुख्यालय मानव वर्मा को अस्थायी रूप से कंपल्सरी वेटिंग ऑफिसर बनाया गया। पुलिस मुख्यालय में दोनों SP स्तर के दफ्तर में रिपोर्ट करेंगे। विभाग का कहना है कि यह दंड नहीं, बल्कि उपयुक्त पद खाली होने तक की प्रतीक्षा है।

क्यों हुए इतने बदलाव?

सूत्रों के अनुसार, आगामी विधानसभा सत्र और त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने संवेदनशील जिलों में नई ऊर्जा भरने का फैसला लिया। विजिलेंस, साइबर क्राइम और जेल सुधार पर फोकस बढ़ाने के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी नए तैनात अधिकारियों को तुरंत पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए। विभाग ने कहा, “नए चेहरों से कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में और तेजी आएगी।”

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )