Trending News

उत्तराखंड : आधी रात के बाद रेस्टोरेंट में चली गोली, युवक की मौत

उत्तराखंड : आधी रात के बाद रेस्टोरेंट में चली गोली, युवक की मौत

नैनीताल : कैंची धाम के किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) आसिफ खान ने बताया कि मृतक की पहचान बेतालघाट निवासी आनंद सिंह (39) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली जिस बंदूक से चली, वह लाइसेंसी थी।

एसएसआई खान ने बताया कि घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है ताकि घटना की परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )