Trending News

उत्तराखंड युवक का अपहरण, तमंचे के बल पर पिटाई और अमानवीय उत्पीड़न

उत्तराखंड युवक का अपहरण, तमंचे के बल पर पिटाई और अमानवीय उत्पीड़न

रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शिमला पिस्तौर निवासी गौरव मौर्या का रंजिश के चलते तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि अमानवीय तरीके से जूते में पेशाब भरकर पिलाने का भी आरोप है। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

गौरव मौर्या, पुत्र मोहन लाल, ने बताया कि 20 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह लालपुर स्थित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने टेंपो का इंतजार कर रहा था। उसके साथ उसका दोस्त अंकित तिवारी भी मौजूद था। इसी दौरान मोबाइल पर हुई मामूली कहासुनी के चलते लालपुर के 7-8 युवक बाइक पर वहां पहुंचे। आरोप है कि इन युवकों ने गौरव के साथ गाली-गलौज शुरू की और उसकी पिटाई कर दी। जब अंकित ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गौरव को तमंचे के बल पर जबरन बाइक पर बैठाकर लालपुर महराया रोड पर बंगाली कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए।

पिटाई और अमानवीय कृत्य

सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने गौरव की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने उसकी वीडियो बनाई और मुंह पर पेशाब करने के साथ-साथ जूते में पेशाब भरकर जबरन पिलाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गौरव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सामाजिक आक्रोश

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना कानून-व्यवस्था और सामाजिक नैतिकता पर गंभीर सवाल उठाती है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )